Trending Now












बीकानेर,राज्य सरकार के महिला सुरक्षा से संबंधित जागरूकता अभियान की कड़ी में एचसीएम रीपा, बीकानेर में राजस्थान शिक्षा सेवा की महिला अधिकारियों के लिए प्रिवेंशन ऑफ सेक्सुअल हरासमेंट ऑफ वूमेन एट वर्कप्लेस (Prevention of Sexual Harassment of Woman at Work Place) विषय पर दिनांक 06.09.2022 से 08.09.2022 तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संस्थान के उपनिदेशक एवं पाठ्यक्रम निदेशक श्री राजेंद्र कुमार खत्री के निर्देशन में आयोजित किया गया। संस्थान के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) श्री अरुण प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण में महिला अधिकारियों को विधिक प्रावधानों, राज्य की नीतियों, महिला स्वास्थ्य, सेल्फ डिफेंस (कूड़ो के माध्यम से), बातचीत कौशल, साइबर सुरक्षा आदि विषयों पर अपने कार्य क्षेत्र में अनुभवी व्याख्याताओं श्रीमती मंजू नांगल, डॉ प्रभा भार्गव, डॉ. खुशबू सुथार, डॉ. अंशु राजपुरोहित, डॉ. ज्योति प्रभा, डाक्टर मेघना शर्मा, श्री चक्रवर्ती नारायण श्रीमाली, श्रीमती सोनिया एवं श्री प्रीतम (कूडो ट्रेनर), डाक्टर प्रीति गुप्ता एवं एडवोकेट विमला सुरोलिया द्वारा अपने व्याख्यान के माध्यम से विभिन्न जानकारियां प्रदान कर जागरूक करते हुए सभी महिला अधिकारियों को अपने सामाजिक परिवेश में पीड़ित महिलाओं को भी जागरूक करने का आह्वान किया।

Author