बीकानेर, राज्य सरकार और जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिले की राजकीय और निजी विद्यालयों के बालक- बालिकाओं में “गुड टच बेड टच” विषयक गतिविधि एवं प्रशिक्षण में प्रेरणा जागृत करने हेतु मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार शर्मा और अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) बीकानेर सुनील बोड़ा ने राजकीय भट्टड़ उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगाशहर, राजकीय बोथरा उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं लॉयल पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत बालक बालिकाओं को इसके महत्व के बारे में जानकारी दी। शर्मा ने इस संबंध में कहा कि ऐसी किसी भी असहजता की परिस्थिति में बच्चों को बिना किसी झिझक के अपने अध्यापक और अभिभावकों से बात साझा करनी चाहिए। एडीओ सुनील बोड़ा ने समस्त विद्यार्थियों के अलावा शिक्षकों और विद्यालय स्टाफ को भी इसके प्रति जागरूक रहने तथा इस गतिविधि को निरन्तर जारी रखने के निर्देश दिए।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शर्मा ने बताया कि आज की इस कार्यशाला के दौरान लगभग एक हज़ार विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया।