Trending Now




बीकानेर, ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग के नवनियुक्त 163 ग्राम विकास अधिकारियों का आवासीय प्रशिक्षण स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय परिसर में 16 से 30 मई तक आयोजित हो रहा है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नित्या के. ने बताया कि नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रशिक्षण उपरांत तैनात किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान इन्हें ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज से जुड़ी समस्त योजनाओं की जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही है। प्रशिक्षण में ग्राम विकास अधिकारियों को आधारभूत प्रशिक्षण के साथ ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत स्तर तक फील्ड ट्रेनिंग भी दी जा रही है और अन्य विभागों के अधिकारी भी राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करा रहे हैं। प्रशिक्षण सत्र में प्रातः 6 बजे योगा के अभ्यास के साथ शुरू होकर विभिन्न कालांशों के माध्यम से पंचायत राज विभाग की योजनाओं की जानकारी मय प्रश्नोत्तरी दी जा रही है ।समय-समय पर इन प्रशिक्षणार्थियों को योजनाओं के लाभ हेतु प्रस्तावित फॉर्म, फॉर्मेट व नियम कायदों की जानकारी भी दी जा रही है। इसी क्रम में विभिन्न गतिविधियों व प्रेक्टिकल प्रशिक्षण के माध्यम से भी विषय वस्तु से अवगत करवाया जा रहा है। शिविर प्रभारी धीर सिंह गोदारा ने बताया कि प्रशिक्षण सत्र में कंप्यूटर मार्गदर्शन व्यवहारिक ज्ञान व तकनीकी सत्र के माध्यम से नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों को पंचायत राज कानून जन प्रतिनिधियों के अधिकार व कर्तव्य सहित विभिन्न विषयों से अवगत करवाया जा रहा है। इसी क्रम में व्यवहारिक प्रशिक्षण के क्रम में पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों का क्षेत्रीय भ्रमण भी आयोजित किया गया।

Author