
बीकानेर,बच्चों के नियमित टीकाकरण तथा कोविड टीकाकरण में काम आने वाली वैक्सीन को सुरक्षित रखने, प्रभावी रखने और स्टॉक प्रबंधन को लेकर कोल्ड चैन हैंडलर को प्रशिक्षण दिया गया। एसडीम जिला अस्पताल परिसर में आयोजित इस प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न अस्पतालों से आए 26 नर्सिंग कर्मचारियों को कोल्ड चैन हैंडलिंग की रिफ्रेशर ट्रेनिंग दी गई। प्रशिक्षण में आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने सही स्टॉक प्रबंधन करने, वैक्सीन की सही समय पर मांग व आपूर्ति के लिए ई विन सिस्टम में नियमित इंद्राज करने के निर्देश दिए ताकि वैक्सीन की कमी कहीं ना रहे। जयपुर से आए यूनिसेफ के श्री सुभाष द्वारा नियमित टीकाकरण को मजबूत बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। रेफ्रिजरेटर मैकेनिक संजय कुमार व नंदकिशोर द्वारा उपकरणों के रखरखाव, वैक्सीन को सही क्रम में जमाने, स्टॉक को नियमित जांच करने व टेंपरेचर प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया। यूएनडीपी के योगेश शर्मा द्वारा इ विन सॉफ्टवेयर में वैक्सीन के नियमित इंद्राज व स्टॉक प्रबंधन की जानकारी दी गई। ममता कामरा द्वारा एमसीएचएन सत्रों के आयोजन तथा अधिकाधिक बच्चों के पूर्ण टीकाकरण हेतु प्रशिक्षण दिया गया। दो दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक प्राप्त करने वाले कार्मिकों को प्रमाण पत्र भी दिए गए। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 जनवरी तक चलेगा जिसमें जिले के समस्त 88 कोल्ड चेन पॉइंट के कार्मिकों को प्रशिक्षित किए जाने का लक्ष्य है।