Trending Now




बीकानेर,देश भर की लगभग 170 अणुव्रत समितियों की सिरमौर संस्था अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वाधान में दिनांक 23 सितंबर, 2023 को होने जा रही बीकानेर संभाग स्तरीय “अणुव्रत कार्यकर्ता संगोष्ठी” जिसका आयोजन कर रही अणुव्रत समिति,गंगाशहर। जिसकी अध्यक्षता करेंगे अणुविभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अविनाश जी नाहर और मुख्य अतिथि होंगे अणुव्रत संरक्षक बसंत जी नौलखा।

अणुविभा के राष्ट्रीय प्रचार प्रसार मंत्री धर्मेंद्र डाकलिया ने बताया की गुरुदेव तुलसी द्वारा देश में नैतिक उन्नयन हेतु 1 मार्च, 1949 को सूत्रपात किए अणुव्रत आंदोलन के 75 वें वर्ष के अवसर पर ऐसी संगोष्ठियां देश भर में आयोजित हो रही है।

अणुव्रत समिति, गंगाशहर के अध्यक्ष भंवरलाल सेठिया ने बताया की नैतिकता के शक्तिपीठ, गंगाशहर के प्रांगण में आयोजित बीकानेर संभाग की सभी अणुव्रत समितियां सहभागी होगी, एवम अणुविभा के पदाधिकारी और सम्पूर्ण राष्ट्रीय टीम की उपस्थिति होगी। केंद्रीय पदाधिकारियों द्वारा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्राप्त होगा।

मंत्री मनीष बाफना ने बताया की अणुव्रत के नियम व्यक्तित्व निर्माण का सूत्र और वैयक्तिक से वैश्विक हर समस्या के समाधान का उपाय हो सकते है। इस संगोष्ठी के माध्यम से प्रशिक्षण और जन जागृति का सद्प्रयास हो रहा है।

उपाध्यक्ष मनोज सेठिया ने बताया की संगोष्ठी को सफल बनाने हेतु किशन बेद, भैरूदान सेठिया, राजेंद्र बोथरा करणीदान रांका, मनोज सेठिया, नवरतन तातेड, राजेश बेद, मनोज छाजेड़, हेमराज गुलगुलिया, राजेंद्र पारख ,मांगीलाल बोथरा, अरिहंत नाहटा, कन्हैयालाल बोथरा,मुकेश पारख , नवीन सोलंकी , अनिल बेद, राजेश बुच्चा, संतोष बोथरा,अनुपम सेठिया, निर्मला बेद, प्रेम बोथरा आदि पूरी टीम युद्ध स्तर पर जुटी है।

Author