बीकानेर, नवभारत साक्षरता कार्यक्रम से हम जनसाधारण के व्यक्तित्व में निखार के साथ साथ उनके कौशल में वृद्धि कर सकते हैं।जिला साक्षरता एवम सतत शिक्षा अधिकारी हेतराम सारण ने स्थानीय समग्र शिक्षा कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित क्षमतावर्धन कार्यशाला में ये बात कही। वे नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत संदर्भ व्यक्तियों की कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि हमें असाक्षरों का पर्याप्त सम्मान करते हुए उनके कौशल को बढ़ाना चाहिए ताकि वर्तमान परिवेश के मुताबिक उनकी क्षमता को बढ़ाया जा सके।
समग्र शिक्षा के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक गजानंद शर्मा ने कहा कि असाक्षर लोगों की समझ में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है इसलिए उनको पर्याप्त तवज्जो दे कर उनकी काबिलियत को निखारे।
परियोजना अधिकारी महेंद्र सिंह शेखावत ने कार्यशाला का संचालन करते हुए उल्लास एप एवम साक्षरता कार्यक्रम की विस्तृत जानकारियां दी।
कार्यशाला में नोखा सीबीईओ माया बजाड़,लूणकरणसर सीबीइओ रेवंत राम परिहार,पांचू सीबीईओ सुमेरसिंह,श्री डूंगरगढ़ सहित अन्य अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित थे।