Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,रा. बा. उ. प्रा.वि. जस्सोलाई बीकानेर के द्वारा आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता से पूर्व प्रशिक्षण शिविर का समापन समाहरो दिनांक 16 नवंबर 2025 को स्थानीय एम एम खेल मैदान में किया गया। समापन समारोह के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा किशनदान जी चारण मौजूद रहे। जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने बच्चों को आगामी प्रतियोगिता के लिए ट्रैकसूट का वितरण किया एवं आशीर्वाद प्रदान कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया तथा पदक जीतने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की । इस अवसर पर खेलकूद प्रभारी प्रारंभिक शिक्षा सुरेंद्र भाटी एवं मनोज ओझा भी मौजूद रहे ।
रा बा ऊ प्रा वि जस्सोलाई की प्रधानाचार्या श्रीमती विमला आचार्य ने सभी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राजस्थान का गौरव बढ़ाने का आशीर्वाद प्रदान किया। इनके अतिरिक्त निदेशालय प्रा. शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर से लगाये गय प्रशिक्षक मारकंडे पुरोहित, विक्रम रंगा, आशीष आचार्य, अनिल चांगरा, दिनेश झुंज,विकास सोलंकी,आशा जाट, खुशबू लक्षकार एवं अन्य शारीरिक शिक्षक भी मौजूद रहे। सभी चयनित खिलाड़ी
दिनांक 19 नवंबर से 22 नवंबर तक वाराणसी में आयोजित होने वाली 69वी राष्ट्रीय स्तरीय विद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता (14 वर्ष छात्र-छात्रा) में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Author