Trending Now

बीकानेर,पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मण्डल पर बीना-कोटा रेलखण्ड के और, रेहटवास, पिपरई गांव, बांरा, सुंडलक, बिजोरा स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर संचालित रेलसेवा मार्ग परिवर्तित रहेगी :-

1. गाडी संख्या 20471, बीकानेर-पुरी रेलसेवा जो दिनांक 13.03.22 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया कोटा-नागदा-संत हिरदारामनगर-निशातपुरा-बीना-बीना मलखेड़ी होकर संचालित होगी।

Author