Trending Now












बीकानेर,देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत विशेष रेलगाड़ी बीकानेर से गंगासागर (कोलकाता) वाया जयपुर भरतपुर ट्रेन 25 जून को सुबह 11 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओम प्रकाश पालीवाल ने बताया कि इस ट्रेन में बीकानेर संभाग के 400 यात्री यात्रा में सवार होंगे। जयपुर रेलवे स्टेशन से अलवर, सीकर एवं झुंझुनू जिले के 340 यात्री एवं भरतपुर संभाग के 234 यात्री सहित कुल 974 यात्रियों को तीनों रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि यात्रियों को बीकानेर रेलवे स्टेशन पर सुबह 7 बजे, जयपुर रेलवे स्टेशन पर नंबर 12.30 बजे,भरतपुर रेलवे स्टेशन पर पर 3:30 बजे रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि सभी चयनित तीर्थ यात्रियों को दूरभाष एवं संदेश के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। यात्रियों को यात्रा के दौरान अपने साथ ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी,मूल जनाधार, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य होगा।

Author