बीकानेर, कोटगेट से फड़बाजार प्वाइंट और सट्टा बाजार क्षेत्र में एक तरफ यातायात से जहां यातायात में कुछ राहत मिली है। वहीं दूसरी तरफ कोटगेट से जोशीवाड़ा तक के मार्ग पर यातायात दबाव बढ़ गया है। सबसे ज्यादा भीड़ तिपहिया टैक्सियों की रहने लगी है। इस मार्ग पर भी दुकानदार सड़क पर सामान और वाहन खड़े रखते है। पुराने शहर से कोटगेट आने का यह मुख्य मार्ग होने के चलते भी यहां भीड़ रहती है। ऐसे में अब लोग इस मार्ग पर भी यातायात व्यविस्थत करने की जरूरत महसूस करने लगे है। कोटगेट से पुरानी जेल मार्ग पर भी वाहनों का दबाव ज्यादा ‘रहता है। यहां सब्जी मार्केट, ठेले- गाड़े खड़े रहने और टैक्सियों के खड़े रहने से हालात बिगड़े हुए है। केईएम • रोड पर एक तरफ यातायात के चलते केईएम रोड से सुभाष मार्ग की तरफ जाने वाले वाहनों को कोटगेट से होकर दूसरी तरफ आना पड़ता है। ऐसे में कोटगेट के गेटों में वाहनों का दबाव बढ़ गया है।
पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को सख्ती अपनाते हुए केईएम रोड पर दुकानों के आगे खड़े वाहनों के चालान काटने शुरू कर दिए। इस भय से केईएम रोड पर गिनती के ही वाहन नजर आए। दुकानों के आगे रखी हुई लोहे की जालियों को पहले ही हटाया जा चुका है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जेपी अरोड़ा ने बताया कि वन-वे में और सुधार के लिए बैठक आयोजित की गई। मटका गली में भी पार्किंग व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।