Trending Now












बीकानेर,राजस्थान में दो दिन में दो बाल वाहिनियों के साथ हुए हादसे के बाद ट्रैफिक विभाग एक्शन में आ गया है। इस तरह के हादसे फिर न हो इसके लिए बाल वाहिनियों की जांच की जाएगी। एडीजी यातायात वीके सिंह ने कहा कि प्रदेश की सभी बाल वाहिनियों की जांच के लिए 25 फरवरी तक अभियान चलाया जाएगा। राजस्थान में दो दिन में दो बाल वाहिनियों के साथ हुए हादसें में चार बच्चों की मौत हो गई। इन हादसों से सबक लेते हुए प्रशासन ने सख्ती करने के निर्देश जारी किए हैं। राज्य पुलिस की यातायात शाखा ने 25 फरवरी तक विशेष अभियान चलाकर बाल वाहिनियों की जांच करने के आदेश जारी किए हैं। इस दौरान परिवहन विभाग की गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले वाहिनियों को जब्त किया जाएगा और जुर्माना भी लगाया जाएगा। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के सभी जिलों के एसपी और डीसीपी को आदेश दे दिए गए हैं।अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) यातायात वीके सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं को सुरक्षित और सुविधाजनक वाहन उपलब्ध कराने के लिए बाल वाहिनी योजना के अंतर्गत आने वाले सभी वाहनों के शर्तों और नियमों के निर्धारण के साथ संयोजक समिति का गठन भी किया गया है। परिवहन विभाग ने इस संबंध में 2017 में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

Author