Trending Now


 

 

बीकानेर,खत्री मोदी समाज सार्वजनिक प्रत्यास द्वारा आयोजित समाज का वर्षों से चला आ रहा पारंपरिक मेला इस वर्ष 15 अगस्त सातम को पवन पुरी स्थित नागणेची माता मंदिर परिसर में भरेगा। अध्यक्ष श्याम मोदी ने बताया यह मेला वर्षों से समाज के पूर्वजों द्वारा प्रारंभ की गई परंपरा का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य समाज में आपसी रिश्तों को मजबूत करना और एकता को बढ़ावा देना है।

बीकानेर संभाग सहित बड़े शहरों से समाज के गणमान्य व्यक्ति, महिलाएं, युवतियां और बच्चे इस मेले का हिस्सा बनेंगे। खत्री मोदी समाज के इष्ट देवता श्री दरियाव देव जी महाराज के उत्सव के रूप में बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया जाता है।

इस वर्ष मेले से एक दिन पूर्व, 14 अगस्त को, बड़ा बाजार स्थित हमलों की बगेची मंदिर परिसर में रात्रि 8:00 बजे से 12:00 बजे तक भजन संध्या और महा आरती का आयोजन होगा। इसके अगले दिन, सातम को, पारंपरिक मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समाज एकत्रित होकर सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होकर हिस्सा बनते है

*समाज की वर्षों पुरानी परंपरा*

यह पारंपरिक मेला धार्मिक आस्था, सामाजिक जुड़ाव और एकता का प्रतीक है। इसका मुख्य उद्देश्य आपसी मेलजोल, सद्भावना और रिश्तों को प्रगाढ़ करना है। आयोजन में धार्मिक अनुष्ठान, भजन संध्या, ध्वजारोहण, सामूहिक पूजा और भव्य आरती जैसे कार्यक्रम होते हैं।

*कार्यक्रम विवरण :*

दिनांक : 14 अगस्त 2025 (भादवा बदी 6 छठ संवत् 2082, गुरुवार)
स्थान : खत्री मोदी बगेची, हमालों की बारी के बाहर, मंदिर प्रांगण
समय : रात्रि 8:00 बजे से 12:00 बजे तक
कार्यक्रम : भजन संध्या, महाआरती एवं प्रसाद वितरण

दिनांक : 15 अगस्त 2025 (भादवा बदी 7 सातम् संवत् 2082, शुक्रवार)
सुबह
प्रातः 5:00 बजे – प्रथम पोशाक एवं पूजा-अर्चना, नागणेची माता मंदिर परिसर
प्रातः 7:00 बजे – समाज की महिलाओं द्वारा दरियावदेव भगवान की सामूहिक पूजा-अर्चना
स्थल 1 : खत्री मोदी समाज बगेची मंदिर प्रांगण, हमालों की बारी के बाहर
स्थल 2 : श्री सत्यनारायण जी मंदिर, फड़ बाजार

प्रातः 10:30 बजे – ध्वजारोहण, खत्री मोदी भवन, बीकानेर
शाम
सायं 5:00 बजे – “दरियावदेव जी मेला” उत्सव (रंग-बिरंगी लाइटों एवं आतिशबाजी के साथ), नागणेची मंदिर परिसर मुख्य मार्ग
रात्रि 9:15 बजे – दरियावदेव जी की विशाल एवं भव्य आरती, खत्री मोदी भवन, पवनपुरी, बीकानेर

आपसे विनम्र निवेदन है कि समाज की इस गौरवमयी परंपरा में सपरिवार उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएँ एवं समाज की एकता व सद्भावना को और मजबूत बनाएँ।

समाज के समस्त पदाधिकारी व अध्यक्ष ने सभी आदरणीय समाजबंधुओं से अनुरोध किया है कि इस भव्य आयोजन में सपरिवार पधारकर धार्मिक और सामाजिक उत्सव को सफल बनाएं।

Author