Trending Now












बीकानेर,बीकानेर की मुख्य अनाज मंडी में अपनी उपज बेचने आने वाले किसानों को मुफ्त भोजन मिलेगा। किसानों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। कच्छ आधार ट्रेड एसोसिएशन ने दावा किया है कि ऐसा करने वाला राजस्थान का यह पहला बाजार है।दरअसल, राज्य सरकार ने अनाज मंडी में किसान कालेवा योजना शुरू की थी, जिसके तहत किसान को एक निश्चित मात्रा में भोजन के लिए पांच रुपये देने होते थे. लेकिन यह योजना तीन साल के लिए बंद थी। अब बीकानेर कच्ची आधार ट्रेड यूनियन ने इस व्यवस्था को अपने हाथ में ले लिया है।

इस योजना में उपलब्ध निर्धारित डाइट चार्ट से किसानों को अलग और बेहतर खाना खिलाया जाएगा। कच्ची आधार ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश पेडीवाल ने कहा कि मुफ्त भोजन योजना बुधवार से बाजार में औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से प्राप्त राशि के अतिरिक्त अतिरिक्त लागत व्यापारियों को स्वयं वहन करनी होगी. कच्छ आधार ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश पेडीवल ने कहा कि किसानों को हर दिन अलग-अलग सब्जियां दी जाएंगी। उन्हें सुबह छाछ और शाम को गुड़ के साथ चटनी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले दिन लगभग 300 किसानों ने भरपेट भोजन का लाभ लिया. उद्घाटन अवसर पर ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष जगदीश पेडीवाल के साथ चेतराम थलोद, जयनारायण व्यास, बालूराम घुड़िया, सीताराम जाखड़, सीताराम सियाग, ओमप्रकाश धरनिया और नंद किशोर राठी उपस्थित थे।

Author