
बीकानेर,गोल मार्केट जेएनवी कॉलोनी हुई चाकूबाजी की घटना जिसमें एक युवक की मौत हुई इसके विरोध में आज गोल मार्केट विकास समिति ने पूरा मार्केट बंद रखा और जेएनवी पुलिस थाना और एसपी बीकानेर को ज्ञापन देकर मार्केट में नियमित गश्त और मूर्ति सर्किल पर चौकी की शुरुवात हो ये मांगे मार्केट के व्यापारी द्वारा रखी गई । व्यापारियों का कहना था कि यहां आए दिन लड़कों का जमावड़ा रहता है जिससे इस तरह की घटना अंजाम दिया जा रहा है