
बीकानेर,प्रदेश के नव गठित जिलों की घोषणा के साथ ही विरोध तुल पकड़ने लगा है। बीकानेर जिले से खाजूवाला को अनूपगढ़ जिले में शामिल करने के विरोध में आज दूसरे दिन ग्रामीणों, व्यापारियों और सभी संगठनों ने अनिश्चितकालीन के बाजार बंद रखा और सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण काफी समय से खाजूवाला को बीकानेर जिले में यथावत रखने की मांग कर रहे थे। लेकिन फिर भी खाजूवाला को अनूपगढ़ में शामिल करने पर ग्रामीणों में सरकार के खिलाफ रोष देखा जा रहा है। ऐसे में छतरगढ़ में भी बाजार बंद रखे गए वही बंद में मेडिकल शॉप को भी बंद रखा गया है। जिससे मरीजों को भी दवा लेने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। सभी ने मिलकर राजीव सर्कील पर विरोध प्रदर्शन करते हुए सांकेतिक जाम किया। बाद में SDM कार्यालय पर ज्ञापन सौपा।