
बीकानेर। किसानों के कृषि बिलों को लेकर सोमवार को भारत बंद को लेकर किसानों ने जगह जगह बाजार बंद को लेकर दुकानदारों ने उलझेते दिखे। बीकानेर में भी भारत बंद का मिलजुला असर दिखा कुछ जगहों पर किसान व दुकानदारों में नोकझोंक भी हुई दुकान बंद करवाने के लिए। हाईवें में किसनों ने कई जगहों पर जाम भी लगाया लेकिन पुलिस की सक्रियता से जल्दी का किसानों को हटवाकर जाम खुलवा दिया।