Trending Now




श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,तेरापंथ भवन ऊपर लो में व्यापार मंडल श्री डूंगरगढ़ द्वारा लोकप्रिय विधायक ताराचंद सारस्वत का विश्वकर्मा कोशल बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा गाजे बाजे के साथ बहुत ही जबरदस्त शानदार स्वागत अभिनंदन किया गया ।विधायक ताराचंद सारस्वत विश्वकर्मा कौशल बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार सुथार पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा का फूल माला साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया ।मंच पर अतिथियों के साथ व्यापारियों के हित मे कार्य करने वाले साहसी व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर पारीक मंत्री संजय कुमार करनाणी मौजूद रहे। मंत्री संजय कुमार करनाणी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्याम सुंदर पारीक ने बहुत ही जोरदार स्वागत उद्बोधन दिया ।कार्यक्रम में व्यापार मंडल द्वारा शहर की प्रमुख समस्या तथा व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया गया ।विश्वकर्मा कोशल बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार तथा पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। सम्मान समारोह में विकास कार्यों की विशेष चर्चा की गई। व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्याम सुंदर पारीक ने क्षेत्र की प्रमुख समस्या बिजली पानी सफाई के साथ व्यापारिक विकास के लिए रीको इंडस्ट्रीज एरिया यातायात व्यवस्था पुलिस चोकी ट्रामा सेंटर रोडवेज बस स्टैण्ड पानी निकासी बाजार मे नये बने नगर पालिका भवन मे जन्म मृत्यु आदि कार्य चालू कराने ब्लड बैंक चालू करने आवारा पशु हटाने उप जिला चिकित्सालय में नियमानुसार रिक्त पद भरने की मांग की गई । विधायक ताराचंद सारस्वत द्वारा अल्प समय में अनेक कार्य कराने पर आभार व्यक्त किया।विकास के लिए सदा सजग प्रयत्न शील रहने वाले कथनी करनी में अंतर नहीं करने वाले लोक प्रिय विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि मैं मूलभूत सुविधा बिजली पानी चिकित्सा तथा श्री डूंगरगढ़ में सीवरेज डैनेज लाइन की है। मै इन समस्याओं का समाधान आप सबके सहयोग से राजस्थान सरकार से जरूर करवाने मे सफलता मिलेगी। हमारे यहां दिनों दिन पानी का स्तर नीचे जा रहा है। इसलिए श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में नहरी पानी लाने लाने का पूरा-पूरा प्रयास करूंगा भाजपा की डबल इंजन सरकार में चहुमुखी विकास होगा ।हम सब मिलकर समस्या समाधान करेंगे। कार्यक्रम मे बड़ी संख्या में व्यापारी प्रबुद्ध जन पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता प्रमुख जन शिव स्वामी रामदेव बोहरा सत्यनारायण मूंधड़ा जगदीश स्वामी कन्हैयालाल सोमानी भीकमचंद तापड़िया श्री गोपाल राठी श्रवण कुमार सिंधी गिरधारी लाल जाखड़ सत्यनारायण स्वामी महावीर प्रसाद प्रजापत वकील मोहनलाल सोनी मनोज डागा सत्यनारायण स्वामी मांगीलाल राठी रतन आसोपा लीलाधर सारस्वत प्रदीप जोशी श्याम सुंदर जोशी इंद्र चंद तापड़िया महेंद्र जैन ऋषभ श्याम सारस्वत पवन इंदौरिया रमेश प्रजापत पवन राठी जगदीश तिवाड़ी सुरेश सोमानी कमल राठी बालकिशन दिनेश सोमानी महावीर मोदी श्याम राठी भवरलाल सारण प्रमोद सोमानी चांद रतन सेठिया चांद रतन राठी गजानंद बोहरा सीताराम सुनार आसाराम बाहेती निर्मल डागा ओमप्रकाश सुथार धनेरवा जगदीश मोदी ओम प्रकाश जमुना प्रसाद तापड़िया रामकिशन करनाणी बद्री लाल सोमानी गजानंद मूंधड़ा नारायण पेड़ीवाल श्रीनिवास सोमानी जगदीश पारीक लीलाधर बोथरा नंदकिशोर सिंधी गिरधारी लाल सिंधी जगदीश राय मालू रघु पुरोहित रणजीत सोनी महावीर राठी श्रीकांत बागड़ी मोहन सिंधी सुशील मूंधड़ा सतीश पारीक मांगीलाल तापड़िया हनुमान सिखवाल किशन प्रजापत दुर्गाराम पारीक समीर सब्जी फरोस श्याम सुंदर मुंधडा चैन रूप दुगड़ पवन मोदी सतीश पारीक महेश राजोतिया गोविन्द प्रसाद सुथार धनेरवा ओमप्रकाश पाडिया अनवर चोपदार बाबू लाल पाडिया रामवतार पाडिया सतीश जोशी आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। युवा व्यवसाई पवन राठी कार्यक्रम मे मंच के पास सहभागी रहे। मीडिया बन्धुओं को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये।कार्यक्रम का बहुत ही शानदार जोरदार लाजवाब संचालक प्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता पूनम चंद मारू ने किया। कार्यक्रम के पश्चात सामूहिक भोजन का आयोजन भी रखा गया।

Author