Trending Now




बीकानेर,बज्जू.शादी समारोह में शिरकत कर सोमवार को लौट रहा एक ट्रैक्टर पलट गया जिससे दो जनों की मौत हो गई। हादसे में 3-4 ज़ने घायल हो गए। बज्जू सीआइ भूपसिंह सारण ने बताया कि सीमा के पास ही गज्जेवाला पोस्ट के पास सोमवार दोपहर को हादसा हुआ। हेड कांस्टेबल भूपेंद्रसिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर को एक ट्रैक्टर में 5-7 लोग एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। सड़क पर ज्यादा ढलान व अचानक मोड़ आने से ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर पलट गया जिससे सभी घायल हो गए। इनमें 2-3 ज़ने ट्रैक्टर के नीचे दब गए। उन्हें लोगों ने बज्जू के सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया। हादसे में लालूराम (60) पुत्र मुल्तानाराम बिश्नोई निवासी गज्जेवाला व अनिल कुमार (25) पुत्र बीरबलराम की मौत हो गई तथा बीरबलराम गंभीर घायल हो गए। वहीं दिनेश सहित दो अन्य को भी चोट आई। मृतकों के परिजन प्रतापाराम ने लिखित रिपोर्ट दी। वुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए।बीएसएफ के जवानों ने की मदद

सीमा पोस्ट गज्जेवाला से कुछ दूरी पर हादसा होने पर मौके पर तैनात जवानों ने हादसा देखा तो भागकर घायलों को संभाला और गाड़ियों से सभी को रणजीतपुरा तक पहुंचाया। जहां से लोग सभी को बज्जू अस्पताल तक लेकर पहुंचे।

Author