Trending Now




बीकानेर, जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर देवेन्द्र विश्नोई आईपीएस के निर्देशन व श्रीमान अति० पुलिस अधीक्षक डीग  बुुगलाल मीणा आरपीएस व श्री मदन लाल जेफ वृत्ताधिकारी वृत डीग के सुपरवीजन मे पुलिस थाना कैथवाडा द्वारा पुलिस मुख्यालय द्वारा वांछित मुलजिमो की गिरफतारी एंव चोरी/ लूटे गये मालो की बरामदगी हेतू चलाये जा रहे है । मेवात क्षेत्र की कुख्यात बुल्टी गैग द्वारा दिनाक 14.10.21 को 3एएम पर खोहरा जंगल मे खेतो मे जोत कर रहे मुस्तगीस सुहालीन जबरदस्ती कटटे की नोक पर ट्रेक्टर को छिना कर ले गये। जिस पर मु0न0 132/2021 धारा 143.504.382 ता0हि0 मे दर्ज कर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये बुल्टी गैंग के दो सदस्यो दिनाक 15.10.2021 को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश कर 5 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर वारदात का खुलासा कर आज दिनांक 17.10.2021 को पुलिस थाना कैथवाडा टीम 132/2021 धारा 143.504.382 ता0हि0 मे गिरशुदा बुल्टी गैंग के आरोपी 1 लतीफ पुत्र जेकम जाति मेव उम्र 22 साल निवासी काबान का बास थाना सीकरी,2 शब्बीर उर्फ साबिर पुत्र जफरू जात मेव उम्र 25 साल निवासी उडकीदल्ला थाना सीकरी की निशादेही से ग्राम कोलरी- रूपबास के जंगलो /नालो से लूटा गया फार्मट्रेक ट्रेक्टर तथा चोरी की हुई 9 मोटरसाईकिलो को बरामद किया गया एंव मुलजिम लतीफ निवासी काबान का बास के घर से बुल्टी गैंग जिस बोलेरो गाडी के माध्यम से लूट एंव चोरी की वारदातो को अजंाम देने थे उस बोलेेरो गाडी को बरामद किया गया है। बुल्टी गैग अन्तर्राजिय गैग है जो बडे पैमाने पर वाहनो की चोरी, लूट करती है गिरफ्तार मुलजिम पुलिस रिमाण्ड पर चल रहे है मुलजिमो ने अभी और वारदातो के खुलासा एंव माल बरामदगी होने की सम्भावना है।
गिरफतार मुलजिम:- 1 लतीफ पुत्र जेकम जाति मेव उम्र 22 साल निवासी काबान का बास थाना सीकरी,2 शब्बीर उर्फ साबिर पुत्र जफरू जात मेव उम्र 25 साल निवासी उडकीदल्ला थाना सीकरी
वारदात तरीका:- बुल्टी गैंग के सदस्य रात्रि के समय बोलेरो वाहन मे सवार होकर अवैध हथियारो से लैस होकर चलते है सडक पर जा रहे वाहनो के आगे अपनी गाडी को लगाकर उनके साथ लूटपाट करते है तथा गाडी को छीन कर ले जाते है एंव घर मे खडे वाहनो के लॉक तोडकर चुरा लाते है एंव वर्तमान मे खेतो मे जुताई बुआई कर रहे ट्रेक्टर को जबरदस्ती लूट कर ले जाते है। यदि काई विरोध करता है तो गैग के सदस्य वाहन चालक को बंधक बनाकर गाडी मे पटक लेते है औज तब उनके द्वारा लूट गया वाहन उनके ठिकाने पर पहुच जाता है तब बंधक को सुनसान रास्ते पर पटक कर भाग जाते है।
बुल्टी गैंग का नेटवर्क:- अब तक के अनुसंधान से बुल्टी गैंग चुराये /लूटे वाहनो को अलग अलग लोगो के जगह एंव ठिकानो पर खडा करते है तथा इस गैंग के खुटेल (जो लूट गये वाहनो की फिरोती करवाते है) पीडित से सम्पर्क कर फिरोती करवाकर उनके वाहनो को मोटी मुॅह मांगी रकम लेकर वापिस करवा देते है तथा उस पार्टी को खुटेल टाईप के लोग उनके सम्बंधी पीडित को किसी को नही बताने तथा पुलिस मे कोई सूचना नही देने की गारंटी लेते है इस गारंटी के मध्य मे कोई मौजूदा व्यक्ति होने पर ही वाहनो की वापसी हो पाती है। इस गैंग मे जुडे हुये व्यकित्यो को भी चिन्हित किया जा रहा है जो इस नेटवर्क मे शामिल रहते है उनके खिलाफ भी विधि अनुसार कानूनी कार्यवाही अमल मे लायी जावेगी एंव शीघ्र ही गैग के नेटवर्क मे किसी भी तरह जुडे हुये लोगो को गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे भेजा जावेगा।
बुल्टी गैंग की जानकारी:- जिला भरतपुर के खोह थाना क्षेत्र के गांव गढी मेवात का निवासी जाहिद उर्फ बुल्टी पुत्र नसरू जाति मेव है जो कि थाना खोह का हार्डकोर अपराधी है। जिसके खिलाफ करीब 2 दर्जन मामले भरतपुर, अलवर, दौसा, जयपुर , हरियाणा, यूपी मे दर्ज है। यह आदतन अपराधी है।पुलिस से सामना होने पर पुलिस पर फायरिग भी करता है।

बुल्टी गैंग से बरामद वाहन:-
1. स्पेलण्डर प्लस मोटरसाईकिल:- 4
2. सीडी डिलक्स मोटरसाईकिल:- 1
3. अपाची मोटर साईकिल :- 3
4. पल्सर मोटर साईकिल :- 1
5. फार्म ट्रेक ट्रेक्टर :- 1
6. गैग द्वारा वारदातो मे प्रयुक्त बोलेरो:- 1

बुल्टी गैंग गैग द्वारा अब तक की गयी वारदाते:-
1. कस्बा नगर से पिकअप चोरी ड्रम सहित
2. कस्बा नगर से ट्रेक्टर चोरी
3. गोविन्दगढ से पिकअप चोरी
4. कस्बा कांमा से भैस चोरी
5. सीकरी के पचलेडी से ट्रेक्टर चोरी
6. कंामा से पिकअप लूट
7. कुम्हेर से ट्रेक्टर चोरी
8. रामगढ से ट्रेक्टर चोरी
9. नदबई से बोलेरो चोरी
10. कैथवाडा से बकरी चोरी
बुल्टी गैंग फिरोती लेकर वापिस किये वाहन:-
1. कांमा से ट्रेक्टर
2. लुहेसर से ट्रेक्टर
3. बिलोद से ट्रेक्टर
4. पिलसू से ट्रेक्टर
5. कठोल से ट्रेक्टर
6. सीकरी के नोहरा मोहल्ला से ट्रेक्टर
7. दोरक्खी हरि0 से ट्रेक्टर
8. बढेढ हरि0 से ट्रेक्टर
9. बेरू से ट्रेक्टर
10. थून से ट्रेक्टर
11. नदबई से बोलेरो
12. नदबई से ईको कार

 

 

गठितटीम-
1 .श्री सत्यप्रकास आरपीस सीओ नगर
2 श्री रामनरेश मीना एसएचओ थाना कैथवाडा
3. श्री दारासिह एसएचओ थाना खोह
4 श्री विश्वामित्र सउनि0 थाना कैथवाडा
5. श्री सुन्दर सिह एचसी 612
6. श्री बबलूराम कानि नं 1711
7 श्री सपात कानि0 2104
8. श्री ठाकुरदास कानि0 1786
9 श्री रामकरण कानि0 2076
10 श्री बलराम कानि0 2076
11 श्री विनोद कानि0 1757
12. क्यूआरटी टीम
13. साईबर अपराध तकनिकी युनिट भरतपुर

(रामनरेश मीणा उ0नि0)
थानाधिकारी
पुलिस थाना कैथवाडा भरतपुर

Author