Trending Now












बीकानेर,दिनांक 24.01.2022 को मनीष कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल उम्र 36 साल निवासी वार्ड नं. 15 संगरिया पीएस संगरिया जिला हनुमानगढ हाल भारत इन्डस्ट्रीज फैक्ट्री के मैनेजर लूणकरणसर जिला बीकानेर ने एक रिपोर्ट पेश की कि ” मैं प्रार्थी BHARAT INDUSTRIS वेयर हाउस में मैनेजर पद पर कार्यरत हूं। वेयर हाउस भारत इन्डस्ट्रीज  महेश मोटर्स टाटा सविर्स सेन्टर सत्तासंर फांटा के पास एन एच 62 पर निर्माणाधीन है जिसमें 19.01.2022 को लगभग 170 क्वि. लोहे के पाईप आये थे वो हमने वेयर हाउस के पास खाली करवाये थे। दिनांक 22.01.2022 को अज्ञात चार व्यक्ति ट्रक लेकर आये और उन्होंने 322 लोहे के पाईप 3X1% ईंच लम्बाई 20 फिट वजन 79 क्विटंल व 12 पाईप साईज 4 ईंच गोलाई लम्बाई 20 फीट वजन 6.60 क्विटंल कुल 334 पाईप कुल वजन 85.60 क्विंटल अपने ट्रक में डाल कर चोरी कर ले गये। इस रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर थानाधिकारी द्वारा तफ्तीश शुरू की गई टीम का कार्य व भूमिका : योगेश यादव (आईपीएस) जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर, सुनील कुमार (आरपीएस) अति. पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण बीकानेर एवं श्री नारायण कुमार बाजिया (आरपीएस) वृताधिकारी लूनकरनसर के निर्देशानुसार प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए थानाधिकारी सुमन परिहार उ.नि. मय टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में मुल्जिम गुरमीत सिंह उर्फ पम्मा को चिन्हित कर टीम द्वारा दस्तयाब कर थानाधिकारी द्वारा बाद पुछताछ कर गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम से तरीका वारदात व अन्य मुल्जिमान के संबंध में तफतीश कर मुल्जिम को आईंदा पेश न्यायालय कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जाकर अग्रीम कार्यवाही की जायेगी।

नाम पता मुल्जिम :

( 1 ) गुरमीत सिंह उर्फ पम्मा पुत्र स्व. जोगासिंह जाति राजपुत चौहान (सरदार) उम्र 53 साल निवासी मकान नम्बर 357 न्यू मॉडल टाऊन अमलोह रोङ खन्ना पुलिस थाना खन्ना जिला लुधियाना (पंजाब)

गठित टीम :

1. सुमन परिहार उनि थानाधिकारी

2. लखपत सिह हैडकानि 11

3. नेतराम कानि 1085 4. श्री बेगाराम कानि 1783

5. जयप्रकाश कानि 543

6. ओमप्रकाश कानि 767

7. दीपक यादव हैड कानि साईबर सैल बीकानेर

8. दलिपसिंह कानि साईबर सैल बीकानेर

Author