बीकानेर, 23 वीं सब जुनियर व 34 वीं जुनियर राष्ट्रीय टग ऑफ वार रस्सा कशी प्रतियोगिता का उदघाटन गुरूवार को आर एन टी शिक्षण संस्थान मुकाम (नोखा) में हुआ।
इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी व विशिष्ट अतिथि वन एवं पर्यावण मंत्री सुखराम बिश्नोई तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष मुकाम पीठाधीश स्वामी रामानंद जी आचार्य ने झण्डा फहराकर किया।
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने कहा कि रस्सा कशी एक पराम्परिक और जमीन से जुड़ा खेल है। यह भारत कां प्रचलित खेल है तथा यह भारत का अपना खेल है। वन मंत्री बिश्नोई ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद बहुत जरूरी है।
उद्घाटन समारोह में डीआईजी बीएसएफ पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, सादुलशहर के विधायक जगदीश चंद्र,जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह भाटी, सहायक निदेशक निदेशालय डा.जगदीश चौधरी, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, टग ऑफ वार फेडरेशन ऑफ इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीशंकर गुप्ता, टग ऑफ वार फेडरेशन राजस्थान के सचिव महाबली दारासिंह, एशियन टग ऑफ वार फेडरेशन के महासचिव मदन मोहन, महासचिव श्रीमती माधवी, सचिव जगदीश साहरण उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के संयोजक राकेश ज्याणी ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन पीटीआई ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।
—–