Trending Now












,समग्र शिक्षा की ओर बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़,श्रीगंगानगर एवं चुरू जिलों के राजकीय विद्यालयों से व्यावसायिक शिक्षा पूर्ण कर चुके लगभग 450 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यह प्लेसमेन्ट ड्राइव राजकीय वेटेनरी ऑटियोरियम, शिक्षा निदेशालय, के पास बीकानेर में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला,श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी लाल महिया, शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल रहे। रोजगार विभाग के सहयोग से आयोजित इस मेले में लगभग 408 छात्र-छात्राऐं पंजीकृत हुई। लगभग 45 कम्पनियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में आयोजित कम्पनी प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार लेकर लगभग 180 छात्र-छात्राओं का चयन किया जिन्हें मौके पर अतिथियों द्वारा कम्पनियों के नियुक्ति पत्र छात्र-छात्राओं को प्रदान किये गये।

कार्यक्रम अधिकारी श्री डॉ. विष्णु दत्त जोशी ने कार्यक्रम की रूप रेखा पर प्रकाश डालते हुए आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। उपस्थित संभागियों को सम्बोधित करते हुए डॉ. बी.डी. कल्ला साहब ने व्यावसायिक शिक्षा के महत्व के बारें में बताते हुए कहा कि आप जिसे प्रोफेसन में है और आगे नही बढ़ पा रहे है तो ऐसी शिक्षा का क्या महत्व, इसलिए शिक्षा विभाग ने व्यावसायिक शिक्षा शुरू की है ताकि जो विद्यार्थी कार्यशील जनसंख्या का हिस्सा बनना चाहते है वे 10$2 की शिक्षा के बाद रोजगार एवं शिक्षा दोनों को साथ-साथ करके अपने व अपनी परिवार की जिम्मेवारियों का निर्वहन कर सकें। यह देश युवाओं का देश है। इस देश की मानव संसाधन का ओप्टीमम यूटिलाईजेशन करके दुनिया के हिस्सेदार बने और देश का विकास करें। श्रीमान गौरव अग्रवाल निदेशक महोदय ने हाल ही में बीकानेर में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय शतरज प्रतियोगिता का उल्लेख करते हुए बताया कि माननीय शिक्षामंत्री महोदय की यह इच्छी थी कि यह खेल घर-घर तक पहुॅचे और हमारे बच्चे भी इसक खेल का हिस्सा बने इसको ध्यान में रखते स्कूल बच्चों के चेस खेलने का अवसर मिले इस उद्ेदश्य से शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किये। प्लेसमेन्ट ड्राइव बच्चों को स्वलम्बी बनायेगा। कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष श्री राजकुमार शर्मा, संयुक्त निदेशक बीकानेर संभाग ने सम्बोधित करते हुए चयनित अभ्यार्थियों को शुभकामनाऐं देते हुए शेष अभ्यार्थियों को अगले प्लेसमेन्ट ड्राइव में ओर अधिक तैयारी के साथ आने का आहवान किया। श्रीमान अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक श्रीमान गजानन्द सेवग ने चुरू, हनुमानगढ़, श्रींगगानगर एवं बीकानेर से आये सभी अभ्यर्थियों, वी.टी. एवं कार्यक्रम अधिकारियों को इस कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की समापन की घोषणा की।

Author