बीकानेर.नए साल के जश्न को लेकर रेगिस्तान में पर्यटकों की बहार छाई हुई है। न्यू ईयर मनाने बड़ी संख्या में देसी-विदेशी सैलानी बीकानेर पहुंचे हैं। यहां रायसर के धोरों से लेकर सितारा और हेरिटेज होटलों में 31 दिसम्बर की शाम को यादगार बनाने के लिए बड़े स्तर पर इंतजाम किए गए हैं। शुक्रवार को जूनागढ़ व अन्य दर्शनीय स्थलों पर देशी-विदेशी पर्यटकों की भीड़ रही। कोराना के दो साल के बाद पहली बार नए साल पर बीकानेर में इतनी बड़ी तादाद में पर्यटक पहुंचे हैं। इस साल करीब 3 लाख पर्यटक यहां आए। कुछ विदेशी पर्यटक तो यहां नववर्ष मनाने के बाद अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव में शामिल होने के लिए 15 जनवरी तक यहां रुकेंगे।
रायसर धोरे आकर्षण
पर्यटकों को बीकानेर में नई विकसित धोरों की डेस्टिनेशन खूब पसंद आ रही है। यहां रायसर के धोरों में एक-दो दिन बीताने के साथ नववर्ष के स्वागत में रखे कार्यक्रमों में शामिल होने पर्यटक आए है। धोरों में स्थित डेजर्ट कैंप और फार्म हाउस में पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचे है। कैमल सफारी, जीप सफारी के साथ देशी खाने की व्यवस्था रायसर को अलग पहचान दे रही है।
पर्यटन को पंख 2022 में आए पावणे
माह देशी विदेशी
जनवरी 22203 38
फरवरी 26943 81
मार्च 29949 228
अप्रेल 17061 227
मई 23570 126
जून 26613 141
जुलाई 27354 491
अगस्त 28235 1058
सितंबर 28416 854
अक्टूबर 37358 1402
नवंबर 39518 1798
दिसंबर 40000+ 2000+
पर्यटन व्यवसाय के लिए शुभ संकेत
इस बार पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जो पर्यटन व्यवसाय के लिए अच्छा संकेत है। पर्यटन सीजन की शुरुआत ने इससे जुड़े कारोबारियों को ऊर्जा दी है।
गोपाल बिस्सा,सदस्य, पर्यटन विकास समिति
प्रचार-प्रसार की जरूरत
कैमल फैस्टिवल में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। आने वाले साल में सैलानियों की संख्या में वृद्धि होगी। यहां के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रचार-प्रसार की जरूरत है। चंद्र प्रकाश व्यास, पूर्व मिस्टर बीकाणा