जयपुर। राजस्थान में रविवार को आई बारिश ने कई जगह मौसम में तरावट ला दी तो कहीं किसानों की चिंता बढ़ा दी है।जयपुर, कोटा, अजमेर और भरतपुर संभाग के कई इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। हाड़ौती में कई जगह हुई तेज बारिशके बाद किसानों के खेतों में कटी फसलों को नुकसान हुआ है। वहीं कुछ स्थानों पर हुई बारिश से अगेती फसलों को फायदाहोना भी बताया जा रहा है। किसानों ने फसल के नुकसान की गिरदावरी करवाने की मांग की है। मौसम विभाग की माने तोसोमवार को 11 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान के पूर्वी इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे कीबारिश होने की संभावना है। उधर, पश्चिमी राजस्थान में किसी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र का असर रविवार को राजस्थान के पूर्वी इलाकों पर दिखाई दिया। कई जगह सवेरेसे ही बारिश शुरू हो गई थी, तो कहीं तेज हवाओं के साथ मौसम ने पलटा खाया और जमकर बारिश हुई। दौसा के सिकंदरामें भारी बारिश हुई। करीब आधा घंटे तक मूसलाधार बारिश के चलते कई जगह पानी बह निकला। झालावाड़ में जिले मेंजोरदार बारिश हुई। जिले में तेज बारिश से किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया। किसानों की खेतों में कटी सोयाबीन कीफसलें पानी में खराब हो गई है। ऐसे में पिछले चार माह से मेहनत कर रहे किसानों की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहाहै। भीमसागर कस्बे में शाम आधा घंटे तक तेज बारिश से सडक़ों पर पानी बह निकला। वहीं खेतों में कटी पड़ी सोयाबीन कीफसल किसानों की जलमग्न हो गई। किसानों ने बताया कि बारिश की वजह आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। कोटा, अजमेरऔर भरतपुर संभाग में रविवार रात तक हल्की बारिश जारी रही।
सोमवार को इन जिलों में बारिश का अलर्टमौसम विभाग की माने तो सोमर को पूर्वी राजस्थान के अलवर, दौसा, भरतपुर, धोलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ जिले में कहीं-कहीं पर हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई जा रही है।