Trending Now












रेलवे विभाग के प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर, नॉर्दर्न वेस्टर्न रेलवे प्रमोद कुमार जैन सपत्निक शनिवार रात को आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान पधारे ।

संस्थान के अध्यक्ष महावीर रांका सहित अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जैन दंपत्ति का स्वागत अभिनंदन किया । रांका ने परिसर का संपूर्ण भ्रमण करवाते हुए समाधि स्थल, प्रवचन कक्ष, ध्यान कक्ष, लाइब्रेरी, फोटो गैलरी, नव निर्मित ऑफिस आदि सभी जगहों की विस्तृत जानकारी करवाई ।

संस्थान के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र डाकलिया ने बताया कि बीकानेर में अति व्यस्ततम आधिकारिक विजिट के बावजूद समय निकालकर जैन साहब रात को 8 बजे समाधि स्थल पहुंचे और स्वयं उन्होंने और उनकी पत्नी ने परिसर की हर एक चीज को बड़ी बारीकी से देखा और अपनी सभी प्रकार की जिज्ञासाओं का समाधान पाया । लगभग एक घंटे तक वहां रहे जैन दंपत्ति ने बहुत प्रसन्नता जाहिर करते हुए पुनः जल्द से जल्द बीकानेर आने का आश्वासन दिया । विजिटर्स बुक में अपने विचार भी लिखे । संस्था द्वारा जैन पताका पहनाकर और गुरुदेव श्री तुलसी का प्रतीक चिन्ह चांदी का सिक्का देकर उनका स्वागत किया । श्री जैन अपने इस स्वागत से बहुत अभिभूत हुए ।

इस अवसर पर संस्थान के श्री मानकचंद सामसुखा, किशन बेद, दीपक आंचलिया, धर्मेंद्र डाकलिया, राजेंद्र पारख पूरे समय उपस्थित रहे और संस्थान की गतिविधियों और प्रकल्पों की विस्तार से जानकारी दी ।

संस्थान के इन सब लोगों से मिलकर जैन दंपत्ति अत्यंत प्रसन्न हुए और जाते समय सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि आज अगर यहां नही आ पाता तो बहुत बड़ी चीज से वंचित रह जाता

Author