
बीकानेर, गुरु पूर्णिमा से पूर्व अंतरराष्टीय ख्याती प्राप्त वरिष्ठ प्रेसफोटोग्राफर दिनेश गुप्ता ने रविवार को नई दिल्ली पंजाबी बाग स्थित सतपाल जी महाराज के आश्रम मानव उत्थान सेवा संस्थान में पहुंचकर महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। दिनेश गुप्ता के साथ उनकी सासु मां शशिबाला गोयल साथ थीं। बता दें कि शशिबाला गोयल सतपाल जी महाराज की पिछले तीस दशक से अनन्य भक्त है। वे अपने परिजनों के साथ हर वर्ष उनके दर्शनलाभ लेती हैं। उन्होंने अपने परिवारजनों में शामिल दामाद सुदर्शन गुप्ता, पुत्री नीतू गुप्ता के साथ आशीर्वाद प्राप्त किया। महाराज जी ने उनकी कुशलक्षेम भी पूछी।