Trending Now

बीकानेर, राजकीय डूंगर महाविद्यालय में कल 12 दिसंबर को वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम “उमंग” का भव्य आयोजन होने जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक राकेश गोदारा ने बताया कि ‘उमंग’ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ प्रतिभाओं को सम्मान देने का महत्वपूर्ण मंच है।

आयोजन कॉलेज के रामरंग मंच पर होगा, जिसमें विद्यार्थियों की विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। साथ ही महाविद्यालय की उत्कृष्ट प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा।

टीम सदस्य भागीरथ ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ,हरीश ,नरेश ,सौरव, दिनेश, वीरेंद्र, रविन्द्र, सुदामा, भरत , मुख्तयार ,विक्रम , अमित ,अतुल,सहित पूरी टीम—राकेश गोदारा नेतृत्व में—तैयारियों में जुटी हुई है। सभी का लक्ष्य ‘उमंग’ को विद्यार्थियों की रचनात्मकता और उत्साह का यादगार मंच बनाना है।

Author