Trending Now


बीकानेर,रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स और रोटरी क्लब अपराइज के संयुक्त तत्वावधान में तथा बीकाजी ग्रुप एवं आदित्य कैपिटल के प्रमुख सहयोग से बीकानेर में अब तक का सबसे बड़ा मोटिवेशनल एवं स्पिरिचुअल इवेंट “ड्रीम टू रियलिटी 2.0” आयोजित कल 6 जुलाई को आयोजित होने जा रहा है।

आयोजन के मुख्य संयोजक राजेश बवेजा व प्रियंका शंगारी ने बताया कि इस विशेष अवसर पर देश की सुप्रसिद्ध मोटिवेशनल वक्ता सुश्री जया किशोरी बीकानेर पधारेंगी और अपने प्रेरक विचारों से युवाओं, छात्रों एवं उद्यमियों को दिशा प्रदान करेंगी।

क्लब अध्यक्ष सुनील चमड़िया व रुचि दफ्तरी ने जानकारी देते हुवे बताया की यह कार्यक्रम पूर्व में 11 मई को प्रस्तावित था, परंतु भारत-पाक सीमा तनाव के चलते इसे स्थगित कर कल  6 जुलाई को पुनर्निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम शाम 6 बजे महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित होगा।

प्रकल्प चेयरमैन डॉ. विकास पारीक ने बताया कि वर्तमान समय में युवा पीढ़ी अवसाद, दिशाहीनता एवं नशे की प्रवृत्तियों से जूझ रही है। ऐसे में यह कार्यक्रम उन्हें नई सोच, सकारात्मक ऊर्जा और सामाजिक जिम्मेदारी की प्रेरणा देने का माध्यम बनेगा।

वरिष्ठ रोटे भूपेंद्र मिड्ढा ने बताया कि आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों से कई प्रायोजक जुड़े हैं, और कार्यक्रम से प्राप्त शेष राशि जनहितार्थ किसी स्थायी सेवा प्रकल्प में खर्च की जाएगी।

रोटरी क्लब रॉयल्स के पूर्व अध्यक्ष रोटे गोपाल अग्रवाल ने बताया कि ड्रीम टू रियलिटी का पहला संस्करण गत वर्ष सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था, जिसमें सुप्रसिद्ध वक्ता  सोनू शर्मा  आमंत्रित थे। उस कार्यक्रम की आय से क्लब ने “रोटरी स्वर्ग रथ” नामक शव वाहन सेवा प्रारंभ की, जो आज आपात स्थिति में लोगों को राहत पहुंचा रही है।

क्लब सचिव  विपिन  लड्ढा ने बताया कि कार्यक्रम में चैरिटी की उद्देश्य के तहत शहर के कई उदार दानदाताओं और प्रतिष्ठानों ने बढ़-चढ़ कर सहभागिता निभाई है। प्रमुख प्रायोजकों में बीकाजी ग्रुप, आदित्य कैपिटल के साथ  थेम्स प्लाई, एमएम ग्रुप, कॉन्सेप्ट कोचिंग, वेथोनिक फाइनेंशियल, जीवन रक्षा अस्पताल, स्व. श्रीमती गोमादेवी चैरिटेबल फाउंडेशन सम्मिलित हैं। अन्य सहयोगी प्रायोजकों में रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट, मोटिवेशनल स्पीकर गोविंद भादू, बीकानेर प्रोसलिन, श्री बालाजी स्वीट्स, आरका ग्रीनर्जी, केशव गोल्ड, श्री टिंबर एवं प्लाईवुड, झकास पापड़, मरुधर लज़ीज़, एपेक्स हॉस्पिटल, श्रीराम भुजिया एवं पापड़, आरके पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आदित्य बिल्ड डेवलपर, इंडिया सोलर, टाइगर लॉन्गी मिर्च, रिद्धि सिद्धि ज्वेलर्स, राजेश चूरा एंड कंपनी, डीएलएम आर्किटेक्ट्स एवं इंटीरियर्स प्रमुख हैं। मीडिया पार्टनर के रूप में पिंटू राठी, भोज एडवरटाइजिंग, सुरेश पारीक, राम डिजिटल एवं सुंदर टेंट एवं लाइट डेकोरेशन ने सहयोग प्रदान किया है।

कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स एवं रोटरी क्लब अपराइज की संयुक्त टीम ने व्यापक स्तर पर तैयारियां की हैं। आयोजन को लेकर दोनों क्लबों के सदस्यों ने पूर्ण समर्पण एवं तालमेल के साथ विभिन्न व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया है। रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स की ओर से  मनोज कुड़ी, जगदीप ओबेरॉय, पियूष शंगारी, ऋषि धामू, विनय बिस्सा, मनीष कालरा, सुरेंद्र सिंह, ज्योति प्रकाश रंगा, विनय हर्ष, सुरेश पारीक, विनोद माली, राजेश खत्री एवं हेमंत असोपा आयोजन समिति में सक्रिय रूप से सम्मिलित हैं। वहीं रोटरी क्लब अपराइज की ओर से  चांदनी करनानी, नीलम सिंघी, नेहा ओझा, शिवाली कोठारी, पारुल अग्रवाल, निकिता गुप्ता, दिव्या अरोड़ा, रिया अग्रवाल एवं शिप्रा शंकर इस भव्य आयोजन में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान कर रही हैं। दोनों क्लबों के सदस्यों का यह सामूहिक प्रयास बीकानेर में एक प्रेरणास्पद, गरिमामयी और जनसरोकार से जुड़ा कार्यक्रम प्रस्तुत करने की दिशा में एक मजबूत कदम है।

Author