
बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव के लिए 23 जून को विद्युत आपूर्ति 07:00 बजे से 10:00 बजे तक बाधित रहेगी। सहायक अभियंता के अनुसार रामदेव मंदिर,विवेक बाल निकेतन स्कूल,गायत्री मंदिर,गोकुल सर्किल,पुष्करणा स्टेडियम,ईदगाह बारी अन्दर बाहर,गीता रामायण स्कूल,बेसिक कॉलेज, घेरूलाल कुंआ के पास, मून्धड़ा चौक, गोपीनाथ भवन,लखोटियों का चौक, रघुनाथ सर कुआं,साले की होली,राजीव नगर,करमीसर रोड,बच्छासर रोड,करमीसर गांव, फूलनाथ स्कूल,चेतनानंद रोड, मूंदडा बगेची,नत्थूसर टंकी,नत्थूसर गेट,जोशी टेंट हाउस,हर्षोलाव,बारह गुवाड, काशनदी, नथानियों की सराय, मोहता चौक,मरूनायक मंदिर,वेदों का चौक,सब्जी मण्डी,सुजानदेसर गांव,सूरज विहार कॉलोनी,सालमनाथ टंकी के पास,डी-1 एरिया लेघा बारी,श्री रामसर,मेघवालों का मौहल्ला,जेईएन कार्यालय के पीछे भीनासार, दीपजी की चक्की, भट्टड स्कूल के पास भीनासर, शारदा चौक भीनासर आदि इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।