बीकानेर,कल दिनांक 3:12 2021 को बीकानेर के नाथूसर गेट के अंदर लोक नायक शहीद भगत सिंह संस्थान के तत्वावधान में एक अनोखा कार्यक्रम रखा जा रहा है जिसका शीर्षक है
,,हमें गालों जैसी नहीं, सड़क जैसी सड़क चाहिए, आर्ट इंस्टॉलेशन,,, सुबह 11:00 बजे रखा गया है
संस्थान के अध्यक्ष राजकुमार राजपुरोहित ने बताया कि यह कार्यक्रम बीकानेर की अत्यंत दयनीय स्थिति में टूटी सड़कों के विषय में है ।जिसमें चित्रकार मुकेश जोशी सांची हर चित्रकार डॉ मोना सरदार डूडी के साथ अन्य चित्रकार भी टूटी हुई सड़कों को प्रशासन और सरकार को अपने तरीके से ध्यान आकर्षित कर बताएंगे,
कलाकारों का कहना है कि हमें कॉमेडी नहीं बल्कि वास्तविक रूप से सड़कें चाहिए,,,,जिसकी आवश्यकता है ,,,
शहर में बढ़ रही कमर दर्द एवं डिस्क की समस्या ,,,एवं धरण की समस्या के चलते यह कार्यकर्म जनता के हित में होगा,,,
कार्यक्रम 2 घंटे चलेगा जिसमें कलाकार अपनी कूंची के द्वारा कैनवास पर व्यंग चित्र स्लोगन और सड़क पर इंस्टॉलेशन देंगे।