Trending Now




बीकानेर,टोल रोड खराब आये दिन हो रही दुर्घटनाओं से जीवन लील रहा है रोड उबड़ खाबड़ स्थिति में हैं टोल कर्मियों के बेरुखे रुख के कारण दिन प्रतिदिन गहमा गहमी टोल पर होती रहती है । उपभोक्ता संरक्षण में सुरक्षा का अधिकार प्राप्त है रोड़ पर टोल चुकाने के बाद खराब रोड होने से जिम्मेदारी टोल वालों की बनती हैं कि वो पूरी सुरक्षा प्रदान करें जबकि ऐसा कंही दिखाई नही दे रहा इस आशय को लेकर कंज्यूमर कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया के जिला अध्यक्ष श्रेयांस बैद ने रोड़ की असुरक्षा कारणों को लेकर केंद्र में हाइवे ऑथोरिटी आफ़ इंडिया में तैनात आईएस आलोक व विभाग में सदस्य डॉ निर्मल जैन से दूरभाष पर बात कर रोड़ के सुरक्षा मानकों, टोल कर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार , आये दिन हो रही दुर्घटनाओं की उच्चस्तरीय जांच करवाएं जाने का आग्रह किया है ।

Author