
बीकानेर,तोलियासर भेरुनाथ बाबा की 3 दिवस पैदल यात्रा कल से होगी शुरू भादवा भादवा सुदी नवमी तिथि दिनांक 1 सितंबर 2025 वार सोमवार को स्थानीय नत्थूसर गेट स्थित तोलियासर भेरुनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद महा आरती विशेष श्रृंगार होगा महा आरती के बाद पैदल यात्रियों का जथा तोलियासर भेरुनाथ बाबा के जयकारों के साथ शहर के अंदरूनी हिस्से बारह गुवाड़ मोहता चौक तेलीवाड़ा कोटगेट से तोलियासर भैरु नाथ के दर्शन कर जयपुर रोड जयपुर रोड से श्री डूंगरगढ़ होते हुए तोलियासर भेरूजी पहुंचेगी यात्रा में जाने वाले सभी यात्री 2:00 बजे नाथूसर गेट स्थित तोलियासर भेरुनाथ मंदिर पहुंचे यात्रा के दौरान 3 सितंबर को गोकुल सर्कल से बसें भी तोलियासर भेरुनाथ बाबा के जाएगी 4 तारीख गुरुवार दुवादशी तिथि को तोलियासर भैरवनाथ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना और प्रसाद का वितरण किया जाएगा भक्ति संगीत संध्या भी आयोजित की जाएगी यात्रा को लेकर आयोजन करता पूर्व पार्षद दुर्गादास छंगाणी ने जानकारी दी यह यात्रा पूर्व पार्षद दुर्गादास छंगाणी के नेतृत्व में जाएगी
9602645466 दुर्गादास छंगाणी