Trending Now












बीकानेर,जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप प्रकोष्ठ की ओर से गुरुवार को मतदाता जागरूकता को लेकर कई गतिविधियों का आयोजन हुआ। इसके तहत गुरुवार को अल्पसंख्यक विभाग ने नया कुआं स्थित मदरसा रहमानिया में महिलाओं और किशोरियों को मतदान के महत्व के बारे में बताया और मतदान की शपथ दिलाई गई। उन्होंने शत-प्रतिशत मतदान करने के संकल्प के साथ दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करने का भरोसा दिलाया।
वहीं, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नंबर 6 धरणीधर, विक्टोरियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एनएन आरएसवी और सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय में विद्यार्थियों को मतदान से जुड़ी जानकारियां दी गई। इस दौरान मतदाता जागरूकता अभियान के उद्देश्यों के बारे में बताया और 17 व 18 वर्ष की उम्र के संभागियों को पंजीयन व प्री-पंजीयन करवाने की अपील की।
एडीईओ सुनील बोड़ा ने मतदाता जागरूकता के महत्व को बताया और प्रत्येक मतदाता से मताधिकार के उपयोग का आह्वान किया। एएलएमटी हरिहर राजपुरोहित ने वोटिंग मशीन की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। ईवीएम, वीवीपेट का प्रदर्शन किया और मॉक पोल करवाया।

Author