Trending Now




बीकानेर, तोलाराम मारू द्वारा बताया गया कि वर्ष 2009 तक बीकानेर से नापासर सूडसर राजलदेसर रतनगढ़ चुरू होते हुए एक रेलगाड़ी प्रतिदिन जयपुर तक जाती थी ।उस समय छोटी लाइन थी। बड़ी लाइन का निर्माण कार्य शुरू होने के कारण यह रेलगाड़ी बंद हो गई । बड़ी लाइन काफी वर्ष पहले तैयार हो चुकी है ।लेकिन अभी तक बीकानेर से नापासर सुडसर राजलदेसर रतनगढ़ शुरू होते हुए जयपुर तक रेल सेवा को पुनः शुरू नहीं किया गया है ।जयपुर राजस्थान की राजधानी है। हमारे यहां से काफी व्यापारी किसान जनप्रतिनिधि तथा स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेने वाले रोगी व अन्य जन काफी संख्या में जयपुर जाते हैं ।लेकिन रेलगाड़ी का सुगम साधन अब तक काफी वर्षों के बाद भी शुरू नहीं हुआ है। अतः पूर्व की भांति बीकानेर से जयपुर वाया नापासर सूडसर श्री डूंगरगढ़ राजलदेसर रतनगढ़ चुरु सीकर होते हुए जयपुर तक रेल सेवा शीघ्र शुरू की जाए

Author