Trending Now




बीकानेर से नई दिल्ली इंटरसिटी वाया श्री डूंगरगढ़ रतनगढ़ चूरू की मांग भी की जानी आवश्यक है ताकि सुबह कोई जाकर वापस यात्री शाम तक अपने घर आ सके। जयपुर प्रयागराज का विस्तार वाया सीकर चूरू रतनगढ़ श्री डूंगरगढ़ बीकानेर के लिए प्रयास किया जा रहा है ताकि बृज दर्शन मथुरा इलाहाबाद तक सुगमता से जा सके यह ट्रेन शुरू होने से रतनगढ़ श्री डूंगरगढ़ राजलदेसर नापासर के यात्रियों के लिए सीधी ट्रेन हो जाएगी। यह आपके आशीर्वाद वह सहयोग से ही संभव है। तोलाराम। बीकानेर से जयपुर वाया श्री डूंगरगढ़ रतनगढ़ एक भी ट्रेन नहीं है 2009 से 12 वर्षों से रेल सेवा बंद पड़ी है जब से 2009 में छोटी लाइन को बड़ी लाइन में बदला गया था। तब रेल सेवा श्री डूंगरगढ़ रतनगढ़ होते हुए जयपुर के लिए बंद कर दी गई थी। लेकिन वर्तमान में काफी वर्षों से बड़ी लाइन चालू हो गई है ।लेकिन अब तक जयपुर वाया श्री डूंगरगढ़ रतनगढ़ रेल सेवा शुरू नहीं की गई है जिसके लिए एक ज्ञापन भी शीघ्र केंद्रीय मंत्री महोदय को दिया जाएगा तोलाराम मारू अध्यक्ष रेल सेवा संघर्ष समिति

Author