Trending Now












बीकानेर, पूर्व ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जारी केन्द्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज के बजट ने देश के किसान, युवा, मजदूर, छोटे व्यापारी, महिलाओं, बेरोजगारों एवं आमजन आदि सभी वर्गों के सपने को ध्वस्त करते हुए देश को निराशा के गर्त में धकेल दिया है। हर वर्ग ठगा सा महसूस कर रहा है।
श्री भाटी ने कहा की देश के आर्थिक तंत्र की रीढ़ किसानों की एम.एस.पी., कृषि आय दोगुनी करने की बातें हवा हो गई। युवाओं को रोजगार की कोई स्पष्ट कार्य योजना नहीं है। महंगाई कम करने का कोई रोड़ मैप नहीं है। राहतों के नाम पर केवल छल किया गया है, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण मुद्दो को गौण कर दिया गया है।
पहले से ही उपेक्षित महिलाओं, दलितों, अल्पसंख्यकों के कल्याण की योजनाऐं नदारद है। यह बजट आम आदमी के लिए हताशा भरा है, यह बजट पूरी तरह से उच्च वर्ग एवं कॉरपोरेट जगत के विकास को गति देने वाला है और यह सरकार पर बहुत भारी पड़ेगा, जल्द ही सहयोगी दल अपना समर्थन वापस ले लेंगे और बैसाखियों पर टिकी यह भाजपा सरकार औंधे मुँह गिरेगी।

Author