
बीकानेर,आज रानी बाजार मंडल महिला मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर पौधे लगाए इस अवसर पर रानी बाजार मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा शशि नैयर मंत्री पुष्पा कंवर सरोज भाटी जतन सोलंकी संतोष शर्मा पुनीत गई मृदुला सोलंकी इत्यादि सभी ने पौधे लगाकर कहा देश के प्रधानमंत्री 71 साल के हो चुके है।और इस मौके पर रानी बाजार मोर्चो की अध्यक्ष शशि नैयर ने कहा पौधे अलग-अलग लगाये गए जो मौसम के अनुसार उपज सके इस मौके पर पौधे अलग- अलग किस्म के लगाए निम,अशोक, बड ,एव इसके अलावा कम पानी मे भी पौधे को पेड़ बनने में समय ना लगे इस प्रकार पौधे लगाकर ही हम अपने पर्यावरण को शुद्ध रख सकते है अन्यथा पौधे नही होगे तो हमे बरसात नसीब नही होगी इस मौके पर शशि नैयर पौधे वितरण भी किये जो घरों में लगाकर औषधीय पौधों के रूप में काम कर सके