
बीकानेर,दुसारणा गांव के द्वारकाधीश गौशाला में चल रहे दिव्य गौ कृपा कथा की बुधवार को विधिवत पूर्णाहुति होगी। मंगलवार को कथा के छठे दिन कथावाचिका साध्वी गोपाल सरस्वती दीदी ने कहा कि जहां स्त्रियों का सम्मान होता है, वहां देवी-देवता निवास करते हैं। जिन घरों में स्त्रियों का अपमान होता है, वहां सभी प्रकार की पूजा करने के बाद भी भगवान निवास नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा के बिना घर में हमेशा ही गरीबी रहती है। गरीबी को दूर रखने के लिए स्त्रियों का सम्मान करना चाहिए। देवी-देवताओं और गौ माता की पूजा करने से परेशानियां दूर होती हैं और अक्षय पुण्य मिलता है।
उन्होंने कहा कि आसाम-बंगाल में हिंदू बहन,बेटियों के साथ किस तरह का घिनौना व्यवहार हो रहा है यह दु:खद है। भारत देश में बेटियों को रानी लक्ष्मी बाई बनना होगा। अपने ऊपर पर हो रहे अत्याचारों के लिए बहनों को खुद आगे आना होगा। देश में जिस तरह से लव जिहाद बढ़ रहा है। उससे हमारी घर की बहन बेटियों को खतरा है। उन्होंने कहा कि जिस गौ माता की सेवा के लिए हमारे कान्हा ने धरती पर जन्म लिया उस गौ माता को कुछ लोग मार रहे हैं
उन्होंने कहा कि आज के मौजूदा हालात में मातृभूमि संकट में है। कई तरह के लोग भारत को खंडित करने के फिराक में हैं। हमें अपनी भारत माता की रक्षा के लिए आगे आना होगा। हम सभी को अपने देश एवं अपने धर्म की रक्षा स्वयं करनी होगी मौजूदा हालात में हमारे वीर जवानों के शौर्य और शहादत भी कुछ लोग प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं । जबकि उन जवानों के त्याग एवं परिश्रम से हम सभी अपने अपने घरों में चैन से रहते हैं ।
इधर, सोमवार शाम को कोटासर गांव के श्री करणी गौशाला में पहुंची साध्वी गोपाल सरस्वती दीदी ने यहां गौ वंदना के साथ गौ माता की विशेष पूजा अर्चना की। यहां आयोजित सत्संग कार्यक्रम में साध्वी दीदी ने लोगों से निस्वार्थ भाव से गौ माताओं की सेवा करने की अपील की।
एक शाम गौ माता के नाम भजन संध्या आज :
दुसारणा गांव के द्वारकाधीश गौशाला में बुधवार शाम को एक शाम गौ माता के नाम भजन संध्या का आयोजन हुआ। भजन संध्या कार्यक्रम में विख्यात गौ भक्त गायक कलाकार डॉ. ओमजी मुंडेल, सुनीता स्वामी, झोरड़ा के राजू स्वामी एंड पार्टी की ओर से भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।