
बीकानेर,खजांची मार्केट वेलफेयर सोसायटी के चुनाव में आज नामंकन दाखिल करने के आज 3 बजे तक आखरी तारीख थी। अध्यक्ष पद के लिए 2 नामांकन भरे शिव सिंह चिराना, मनीष फुलिया, सचिव पद के लिये 2 नामांकन मनीष कामरा,अंकित और कोषाध्यक्ष पद के लिए योगेश पोपली के सामने किसी ने नामंकन दाखिल नही किया तो योगेश पोपली निर्विरोध कोषाध्यक्ष पद चुने गए।.बाकी पदों के लिए कल नाम वापस लेने की आखरी तारीख है 18/12/21 को मुकाबला होगा । जिसकी मतगणना के पश्चात उम्मीद्वार के विजयी होने की घोषणा होगी