बीकानेर, शिक्षा विभाग ने आर.टी.आई के तहत आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के आवेदन पत्रों की जांच, आवेदन में संशोधन व आॅन लाइन चयन एवं छात्र द्वारा आवेदन क्रमांक से लाॅगिन व सहमति आदि की तिथियों में संशोधन किया है।
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के आर.टी.ई.सेल की उप निदेशक चन्द्र किरण पंवार ने बताया कि आवेदन पत्र में संशोधन की स्थिति में 16 नवम्बर (मंगलवार) तक अभिभावकों द्वारा त्रुटियों में संशोधन करवाया जा सकेगा। गैर सरकारी विद्यालयों द्वारा संशोधन की स्थिति में 20 नवम्बर तक जांच की जाएगी। गैर सरकारी विद्यालय एवं अभिभावकों द्वारा 19 से 28 नवम्बर तक छात्र का आॅन लाइन चयन किया जाएगा तथा छात्र द्वारा अपने आवेदन क्रमांक से लाॅगिन कर सहमति देने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर एन.आई.सी.द्वारा शेष रिक्त रही आर.टी.ई. सीट््स पर पोर्टल द्वारा स्वतः ही आवंटन करने का कार्य 30 नवम्बर को किया जाएगा।