बीकानेर,30 वा राज्य स्तरीय मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आज पहला सेमीफइनल मैच DFA जोधपुर Vs बीकानेर फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया बीकानेर फुटबॉल क्लब के अमित ने बेहतरीन गोल करके बीकानेर को 1-0 से बढ़त दिलाई तो वही बीकानेर फुटबॉल क्लब टीम के विपिन ने दूसरा गोल किया उसी के साथ तीसरा गोल बीकानेर फुटबॉल क्लब के गौतम ने किया और साथ ही सेकंड हाफ की शुरुआत के 2 मिनट मे ही बीकानेर फुटबॉल क्लब को पेनल्टी मिली वही अमित ने एक और गोल कर के टीम को 4-0 से बढ़त दिलाई और इसी के साथ बीकानेर फुटबॉल क्लब के संतोष ने एक शानदार गोल कर के बीकानेर फुटबॉल क्लब को 5-0 से बढ़त दिलाई इसी के साथ संतोष ने बीकानेर फुटबॉल क्लब को 1 और गोल से टीम को 6-0 से बढ़त दिलाई और बीकानेर फुटबॉल क्लब ने इस मैच को जीताऔर आज के मैच के मैन ऑफ़ दी मैच DFA जोधपुर के हर्ष रहे और मैच से पूर्व मास्टर बच्ची क्लब के वरिष्ट उपाध्यक्ष लाल व्यास (श्री भा ) को श्रद्धांजलि अर्पित की इसी के साथ आज का दूसरा सेमीफइनल 3:22 पे DFA हनुमानगढ़ Vs एलीट जयपुर के मध्य खेला गया मैच के दूसरे हाफ मे एलीट जयपुर के महिपत ने शानदार 2 गोल कर के अपनी टीम को 2-0 से बढ़त दिलाई इसी क्रम मे एलीट क्लब जयपुर 2-0 से विजय रही एवं फाइनल मे प्रवेश किया वही मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार DFA हनुमानगढ़ के सचिन को दिया गया।
साथ ही वरिष्ठ खिलाडी से सम्मानित तुलसी दास शर्मा को किया गया समिति के सचिव भरत पुरोहित ने बताया की कल होने वाला फाइनल मुकाबला बीकानेर फुटबॉल क्लब Vs एलिट क्लब जयपुर के मध्य दोपहर 3 बजे पुष्करणा ग्राउंड मे खेला जायेगा | फाइनल मैच के मुख्यातिथि मगन सिंह राजवी अर्जुन अवार्डी व् अध्यक्षता देव किशन चांडक देव ( गौ भक्त समाज सेवी ) व् विशिस्ट अतिथि राजेश चुरा ( पूर्व गर्वनर रोटरी इंटरनेशनल ) व् दिलीप सिंह शेखावत सचिव राजस्थान फुटबॉल संघ यह जानकारी कल्ब के स्वागत कर्ता राजेंद्र चाण्डक ने दी |