बीकानेर,सनातन धर्म यात्रा के तहत पारीक चौक,रामनाथ सदन मै आयोजित भागवत कथा की आज पूर्णाहुति सम्पन्न हुई,कथा वाचक भाई संतोष सागर जी महाराज ने आज की कथा में भगवान श्री कृष्ण द्वारा कंश वध,रासलीला ,रुकमणि विवाह, कृष्ण सुदामा मिलन,एवं यादव परिवार को मिले श्राप के बारे मै विस्तार से बताया,कृष्ण विवाह के उत्सव में पुरुष महिलाऐं भक्तिरस में सराबोर हो नाचने लगे,
कथा मै महाराज ने बताया कलयुग की अवधि चार लाख बतीस हजार वर्ष है,अभी पांच हजार वर्ष ही बिते है ,आने वाले समय मै हमै हमारे वेद,उपनिषद,गीता,भागवत ही संस्कारवान बना सकती है ।
इससे पूर्व महाराज श्री नत्थुसर गेट स्थित नालन्दा उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं शीतला गेट शांति मिशन माध्यमिक स्कूल में श्रीमद्भावद् गीता पर व्याख्यान दिया,विद्यार्थियो को गीता पुस्तकें भेंट की,शाला प्रधान राजेश जी रंगा ,हरिशंकर जी आचार्य एवं रमेश जी मोदी,सौरभ जी मोदी ने महाराज का सम्मान किया,अध्यक्ष भंवर लाल जी व्यास ने गीता का महत्व बताया,स्वागत भाषण गिरिराज पारीक ने दिया ।शाम को महाराज श्री के सान्निघ्य मै शोभा यात्रा कथा स्थल से श्री सत्यनारायण जी मंदिर पहुंची, एवं महाराज श्री ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नित्यानन्द जी पारीक के घर पधारें महाराज का स्वागत किया एवं सभी परिजनों ने आशीर्वाद लिया ।कल सुबह नौ बजे कथा स्थल पर यज्ञ होगा।