Trending Now


बीकानेर,बीकानेर के महाजन क्षेत्र में आज सेना की बम निरोधक दस्ते ने दो जिंदा बम को डिफ्यूज किया। जोरदार धमाके के साथ आवाज और धुंए से एक बार लोग ढल गए। दरसल कंवरसेन लिफ्ट नहर के किनारे करीब तीन माह पहले यह दोनों जिंदा बम मिले थे। जिन्हे पुलिस ने सुरक्षित स्थान पर रखवाकर सेना के बम निरोधक दस्ते को सूचना दी थी। लेफ्टिनेंट कर्नल मोनिका जॉर्ज के साथ आए बम निरोधक दस्ता महाजन पहुंचा और राजमार्ग संख्या 62 के पास नहर के किनारे खड्डा खोदकर दोनों बम डिफ्यूज किए। इस दौरान राजमार्ग संख्या 62 पर करीब दस मिनट यातायात को रोका गया। इस दौरान सेना व पुलिस के अधिकारी, महाजन उप तहसीलदार सुंदरपाल गोदारा भी मौजूद रहे।

 

Author