
बीकानेर,बीकानेर में बढ़ते नशा कारोबार को रोकने के लिए आज शहर के सभी वर्गो के लोगो ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और प्रशासन और पुलिस से नशा कारोबार पर नकेल कसने की मांग रखी।भाजपा नेता डॉ भगवान सिंह मेड़तिया ने कहा कि नशे का यह कारोबार अब घर-घर पहुंच चुका है। इसे बीकानेर के युवा अंधकार में जा रहे है और नशे के कारण कई घरो के चिराग बुझ रहे है। इसलिए आमजन नशे को रोकने के लिए सड़को पर उतरा है। प्रशासन और पुलिस समय रहते शहर को नशा मुक्त बनाने का काम करे नहीं तो फिर जन जागरण कर सभी लोगो को साथ लेकर नशे के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने शहर के थानों में बरसो से जमे बैठे पुलिसकर्मियों को हटाने की मांग भी रखी है।