Trending Now




बीकानेर,गंढडिया जोशी समाज द्वारा जोशी बगेची में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन आज कथावाचक पंडित गिरिराज जोशी (ललन महाराज) ने ध्रुव चरित्र राजा भरत की कथा गयासुर कथा अजामिल चरित्र प्रह्लाद चरित्र में नरसिंह चरित्र का विस्तार से वर्णन किया। श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन कमेटी के रघु बल्लू जोशी ने बताया कि आज की कथा के दौरान सजीव झांकीया प्रस्तुत की गई जिसमें नरसिंह स्वरूप में शिवरतन जोशी हरण्यकशयप स्वरूप में राजकुमार जोशी प्रह्लाद स्वरूप में मानव जोशी ने कथा श्रवण करने वाले भक्त जनों को नृत्य,भाव-भंगिमाओं से मंन्त्र मुग्ध किया। आज की पूजा और आरती में यजमान दुर्गादास जोशी श्रीलाल जोशी सेनसा जोशी सपत्नीक बैठे। आज की कथा में अतिथि के रूप बीकानेर की प्रथम नागरिक महापौर सुशीला कंवर जी ने सिरकत की । उन्होंने इस धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम को करने और निमंत्रण देकर ससम्मान बुलाने पर समाज का आभार प्रकट किया । उन्होंने जोशी समाज की भूमि की क्षतिग्रस्त दीवार को नई दीवार बनाने की घोषणा की साथ ही कार्य दो तीन दिनों में चालू करवाने का आस्वासन भी दिया ।जोशी समाज द्वारा उनका आतिथ्य एवम सम्मान किया गया। आज समाज के प्रबुद्धजन रिखबदास बोड़ा ,हरखचन्द जोशी , आशाराम जोशी, झंवरलाल जोशी, भंवरलाल जोशी, बलदेव भादाणी, नारायण दास जोशी ओम जी पुरोहित सीन भाई जी जोशी सोहन लाल जोशी आदि ने कथा का श्रवण किया

Author