
बीकानेर,छतरगढ़ थाना अधिकारी जयकुमार भादु ने बताया आज हरीयाली तीज के पर्व पर छतरगढ़ पुलिस थाने में महिला सखी कार्यक्रम में कस्बै की महिलाएं एंव बालिकाएं ने पुलिस थाने में झुला झुलने का आयोजन रखा जिसमेँ कस्बै की महिलाओं व बालिकाओं ने झुले से झुला छतरगढ़ पुलिस थाने में यह पहला कर्यक्रम का आयोजन हुवा सभी महिलाओं व बालिकाओं ने खुशी जाहिर की कस्बै की महिलाओं का कहना था की हमने छतरगढ़ पुलिस थाने में पहली वार जुला झुला हैं । पहले तो थाने में आने से डर लगता था लेकिन थानेदार आये है । महिलाओं में खुशी जाहिर की पहले भी नारी सखी की मिटिंग कर बुलाया और कहां की नारी शक्तिशाली है । और कहां की अगर कोई शिर फिरे आप से कोई बदतमीजी करते है । आप फौरन थाने में फोन करे । आप की सुनाई हाथो हाथ होगी । आज हरियाली तीज पर्व है। थाने को सजाया गया । यह कार्यक्रम सुबह से शाम तक चला महिलाओं ने थाना अधिकारी जयकुमार भादु का आभार वक्त किया एसा कार्यक्रम पहली वार देखा है । महिलाओं व बालिकाओं ने थाना का निरीक्षण भी किया । जयकुमार भादु ने कहां की आमजन में विश्वास अपराधियों में भय बालिकाओं ने आप छतरगढ़ के सिघंम हो ।