
बीकानेर,जहां पूरे देश में महिलाएं करवा चौथ पर अपने पति की लंबी उम्र कामना के लिए पूजा कर रही है वही बीकानेर अपने सुहाग की लम्बी उम्र के लिए आज सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रख कर कथा सुनी। मेहंदी लगे हाथों में करवे लेकर महिलाओं ने भक्तिभाव से चौथमाता का पूजन कर व्रत प्रारंभ किया। चौथमाता मेरा सुहाग अमर रहे,मेरी मांग हमेशा सजी रहे मेरी कलाइयों में उनके नाम की चुडिय़ां खनकती रहे। मुझ पर कृपा करना चौथमाता..। कुछ ऐसी ही भावना के साथ सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ पर एक साथ माता का पूजन किया। महिलाएं आज दिनभर उपवास रहकर अपने पति की दीर्घायु की कामना करेगी और रात को चंद्रोदय होने पर अपने पति के हाथों से पानी पीकर चंद्रमा को अध्र्य देकर व्रत खोलेगी। इस पूजा में आई रविता खत्री ने कहा कि आज हमें करवा चौथ पर बहुत खुशी है और पूजा करके हमने अपनी पति की लंबी उम्र की कामना करके और उनका अच्छा व्यापार चल इसी के साथ हमने आज करवा चौथ मनाया है।वही मीनाक्षी का कहना है कि आज करवा चौथ है और हमने आज मिलकर करवा चौथ की पूजा की है भगवान मेरे पति को लंबी उम्र दे और सभी महिलाएं यहां पूजा करने आती है बहुत ही अच्छे से हमने यहां पूजा की मैंने पहले करवा घूमां कर और पूजा की है। भाई प्रिया शर्मा का कहना है कि हम अब लेडीज मिल कर अपनी मदर इन लॉ के साथ करवा रख कर पूजा कर रहे हैं।