Trending Now




बीकानेर,कोटगेट फाटक के पास शराब की दुकान खोलने को लेकर आज स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और ठेका नहीं खोलने की मांग की। आज सुबह स्थानीय लोगों ने कोटगेट फाटक के बीच में खड़े होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रही। इन लोगों का कहना है कि शराब की दुकान के पास ही धार्मिक स्थल है। जिसके चलते धार्मिक कार्यक्रमों में व्यवधान भी पड़ेगा। इस सम्बंध में स्थानीय वार्ड 77 के पार्षद मनोज ने बताया कि इस सम्बंध में हमारी बात दो दिन पहले संभागीय आयुक्त से हुई थी। जिसके बाद आयुक्त ने आबकारी अधिकारी को ठेका खोलने से पहले उनसे जानकारी साझा करने के निर्देश दिए थे। आयुक्त ने ठेका नहीं खोलने के सम्बंध में अधिकारी को कहा था लेकिन उसके बाद भी शराब ठेकेदार के द्वारा रात के समय में आकर बोर्ड लगा दिया और दुकान में माल भर लिया है। पार्षद ने कहा कि हमारी मांगों पर सुनवाई नहीं हुई तो हम मजबूरन सड़क जाम करेंगे जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।

Author