Trending Now




बीकानेर मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही बीकानेर पश्चिम के विधायक डॉ. बीडी कल्ला को राजस्थान सरकार में तीसरी बार शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऊर्जा विभाग फिर से बीकानेर जिले के ही मंत्री भंवर सिंह भाटी के पास रह गया है। बिजली कम्पनी के कामकाज को लेकर तीखे सवालों से निपटना डॉ. कल्ला के बाद अब मंत्री भाटी के लिए बड़ी चुनौती है आपदा प्रबंधन जैसा प्रदेश का अहम विभाग खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल को दिया गया है। मंत्रिमंडल विस्तार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद रविवार को जिले के तीनों मंत्रियों को मिलने वाले विभागों। पर शिक्षा विभाग डॉ. कल्ला को सौंपने के संकेत दिए थे। विभागों के बंटवारे में भी सोमवार को यही देखने को मिला। डॉ. कल्ला इससे पहले कांग्रेस की सरकार के वर्ष 1988 से 89 और वर्ष 1998 से 2003 के कार्यकाल में रहेगा। मंत्री भंवरसिंह भाटी को ऊर्जा शिक्षा मंत्री रह चुके है। अब वर्ष 2018 से 2023 के कांग्रेस सरकार का कार्यकाल के अंतिम दो साल में प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग की कमान अनुभवी और वरिष्ठ कांग्रेसी के नाते उन्हें सौंपी गई है। डॉ. कल्ला 1980 में पहली बार विधायक निर्वाचित हुए थे। अब स्कूली शिक्षा के साथ डॉ. कल्ला के पास कला एवं संस्कृति विभाग भी विभाग दिया गया है, जो अब तक मंत्री डॉ. कल्ला के पास था। साथ ही।उन्हें वाटर रिसोर्स और इंदिरा गांधी नहर परियोजना जैसे अहम विभाग सौंपे गए है। भाटी विधानसभा चुनाव 2018 में दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए। कांग्रेस सरकार के पहले करीब तीन साल के कार्यकाल में उनके पास उपनिवेशन, उच्च शिक्षा और राजस्व जैसे मुख्य विभाग रहे है। उच्च शिक्षा में उनके कामकाज को लेकर स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तारीफ कर चुके है। खाजूवाला विधायक और केबिनेट मंत्री गोविन्दराम मेघवाल को आपदा प्रबंधन विभाग, सख्य नीति योजना व जीएडी का काम सौंपा ग गया है। इससे पहले वे कांग्रेसका सरकार के वर्ष 2003 से 2008 के कार्यकाल में संसदीय सचिव रह चुके है।

Author