राजस्थान के कई जिलों में तीन दिनों से बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है। आज भी मौसम विभाग ने जयपुर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, नागौर, चूरू, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, दौसा व भरतपुर में ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कई जगहों पर शुक्रवार को मेघ गर्जना के साथ मध्यम दर्जे की बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। बिजली भी गिर सकती है।
वहीं, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, राजसमंद, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, बूंदी, कोटा, झालवाड़, बारां, सवाईमाधोपुर, धौलपुर व करौली में यलो अलर्ट जारी किया है। यहां भी मेघगर्जन व आकाशीय बिजली गिरने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इन जिलों में ओलावृष्टि की संभावना नहीं है।
कल से बंद होगा बारिश का दौर
मौसम विभाग के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 4 जनवरी से शुरू हुआ बारिश का दौर 7 जनवरी तक चलेगा। 6 जनवरी को बारिश का असर थोड़ा कम हुआ लेकिन 7 जनवरी को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ राज्य के ऊपर सक्रिय हो गया है। इससे दोबारा बारिश की गतिविधि शुरू हो गई। 8 जनवरी से मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा। बारिश का दौर बंद होगा। 9 और 10 जनवरी से मौसम साफ रहने की संभावना है।
प्रदेश में पिछले 24 घंटों में प्रमुख जिलों के न्यूनतम तापमान
अजमेर में 12.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 13.7, वनस्थली में 13.7, अलवर में 13.2, जयपुर में 11.2, पिलानी में 11.9, सीकर में 11.8, कोटा में 14.6, बूंदी में 13.8, चित्तौड़गढ़ में 11.7, डबोक उदयपुर में 9.2, बाड़मेर में 11.9, पाली में 10.6, जैसलमेर में 10, जोधपुर में 11.7, फलौदी में 8.2 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा।
इसी तरह, बीकानेर में 10 डिग्री, चूरू में 11.5, गंगानगर में 12, धौलपुर में 13.4, नागौर में 8.5, टोंक में 17.3, बूंदी में 13.2, चित्तौड़गढ़ में 11, करौली में 13.4, फतेहपुर में 11.9, अलवर में 13.1, सवाईमाधोपुर में 14.5, सिरोही में 11.2, जालोर में 12.2, डूंगरपुर में 12.2 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा।
जैसलमेर में 16MM बारिश दर्ज
पिछले 24 घंटे में प्रदेश के जैसलमेर जिले में 16.0MM बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा अजमेर में 4.9, भीलवाड़ा में 3.0, वनस्थली में 5.0, जयपुर में 2.3, सीकर में 7, कोटा में 7.2, बूंदी में 4, चित्तौड़गढ़ 3.0 , डबोक में 3, धौलपुर व बूंदी में 2.5, संगरिया में 8.5, करौली में 3.5, बूंदी में 2.5, और अंता बारां में 4.5 MM बारिश रिकाॅर्ड की गई।